'देशभक्त तो बनो', फिर फंस गए रियान पराग अब Sreesanth ने भी लगाई फटकार

Updated: Wed, Jul 03 2024 12:12 IST
S. Sreesanth and Riyan Parag

असम के 22 साल के युवा क्रिकेटर रियान पराग (Riyan Parag) अक्सर ही विवादों में फंस जाते हैं और एक बार फिर ऐसा ही हुआ है। दरअसल, हाल ही में रियान पराग ने एक इंटरव्यू में ये कह दिया था कि वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) नहीं देखेंगे क्योंकि उनका सेलेक्शन टीम में नहीं हुआ है। रियान के बयान से भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत (S. Sreesanth) आहत हुए हैं और उन्होंने इशारों ही इशारों में रियान पराग को फटकार लगा दी है।

रियान पराग पर भड़के श्रीसंत

एस श्रीसंत ने इंडियन टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद रियान पराग को उनके बयान के लिए फटकार लगाई। श्रीसंत ने इशारों ही इशारों में बिना रियान पराग का नाम लिये उन्हें सबक सिखाया है।

श्रीसंत ने कहा, 'कुछ युवा खिलाड़ी ये भी बोले कि मैं वर्ल्ड कप नहीं देखूंगा क्योंकि मैं सेलेक्ट नहीं हुआ। ये ऐसा भी सोचते हैं। मैं उनसे बोलूंगा कि पहले देशभक्त तो होना चाहिए। उसके बाद आप क्रिकेट लवर होंगे, लेकिन जिस टीम को चुना गया है उन्हें पूरे दिल, दिमाग और जुनून के साथ सपोर्ट करना चाहिए।' 

विवादों से रहा है रियान का नाता

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

आपको बता दें कि 22 साल के रियान का विवादों से पुराना नाता रहा है। असम का ये यंग क्रिकेटर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलता है और कई बार विवादों में फंस चुका है। आईपीएल में उनकी अपने सीनियर प्लेयर्स से तक लड़ाई हुई है। वहीं हाल ही में रियान की यूट्यूब सर्च हिस्ट्री भी वायरल हुई थी जिसके कारण भी वो खूब ट्रोल हुए थे। ये भी जान लीजिए कि आईपीएल 2024 में रियान ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन इससे पहले तक उनको बैटिंग के लिए भी काफी ट्रोल किया जाता था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें