ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम घोषित, साल 2018 के बाद मिली इस खिलाड़ी को जगह !

Updated: Wed, Feb 26 2020 20:45 IST
twitter

26 फरवरी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी वनडे टीम की घोषणा कर दी गई है। फाफ डु प्लेसी वनडे टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं।

इसके साथ - साथ केशव महाराज को वनडे टीम में शामिल किया गया है। केशव महाराज साल 2018 के बाद से पहली बार वनडे टीम में शामिल हुए हैं। केशव महाराज ने आखिरी वनडे मैच साउथ अफ्रीका के लिए अगस्त 2018 में खेले थे। आपको बता दें कि इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। 

वनडे सीरीज का आगाज 29 फरवरी से होगा। दूसरा वनडे मैच 4 मार्च और आखिरी वनडे मैच 7 मार्च को खेला जाना है। साउथ अफ्रीकी वनडे टीम में लूथो सिपामला, जनमन मालन और काइल वेरिन जैसे खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है।

साउथ अफ्रीका

क्विंटन डी कॉक(c, wk), टेम्बा बावुमा, डेविड मिलर, कागिसो रबाडा, एंडिले फेहलुकवेओ,तबरेज़ शम्सी, लुंगी नगिदी, बेयूरन हेंड्रिक, हेनरिक कालासेन, जनमन मालन, जॉन- जॉन स्मट्स, एनरिच नॉर्टजे, लूथो सिपामला , केशव महाराज, काइल वेरिन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें