WATCH: रिंकू सिंह ने तोड़ा मीडिया बॉक्स का शीशा, ये रहा गगनचुंबी छक्के का वीडियो

Updated: Wed, Dec 13 2023 11:19 IST
Image Source: Google

साउथ अफ्रीका ने  तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में भारत को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की तरफ से इस मैच में सिंह (Rinku Singh) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अर्धशतकीय पारियां खेली लेकिन उनकी ये पारियां टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 7 विकेट खोकर 180 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद बारिश आ गई जिसके चलते भारत की पारी को यहीं पर समाप्त कर दिया गया।

जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो साउथ अफ्रीका को जीतने के 15 ओवर में 152 रन का लक्ष्य मिला जिसे अफ्रीकी टीम ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच में बेशक भारतीय टीम को हार मिली हो लेकिन बल्लेबाज रिंकू सिंह ने करोड़ों दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। रिंकू ने इंटरनेशनल टी-20 में अपना पहला अर्धशतक लगाकर ये दिखा दिया कि वो टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मैट में कितने अहम खिलाड़ी हैं।

अफ्रीकी सरज़मीं पर पहली बार खेलते हुए, रिंकू ने मैदान के चारों ओर खूबसूरत शॉट्स लगाए। रिंकू की 39 गेंदों में 68 रनों की पारी के दौरान 9 चौके और लंबे छक्के भी देखने को मिले। इनमें से एक छक्के में तो इतनी ताकत थी कि मीडिया बॉक्स का शीशा ही टूट गया। एडेन मारक्रम की गेंद पर लगाए गए इस छक्के का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि उनके बल्ले से एक सीधा और तेज़ शॉट निकलता है जो सीधा मीडिया बॉक्स के शीशे से जा टकराता है। इस छक्के का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

इस मैच में रिंकू के अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 56 (36) रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। सूर्या और रिंकू ने 70 (48) रन की साझेदारी निभाई। तिलक वर्मा ने भी 29 (20) रन बनाये। उन्होंने अपनी इस पारी में  में 4 चौके और एक छक्का लगाया। गेराल्ड कोएत्ज़ी ने साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अपनी झोली में डाले। मार्को यानसेन, लिज़ाद विलियम्स, तबरेज़ शम्सी और कप्तान एडेन मार्करम एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें