SA vs IND: सुनील गावस्कर ने कर दिया खुलासा, कहा- ये दो बल्लेबाज बनाएंगे भारत की तरफ से टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन

Updated: Mon, Dec 25 2023 20:41 IST
Image Source: Google

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की शुरुआत कल से (26 दिसंबर) सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में हो रही है। इस सीरीज में भारत की तरफ से कौन सबसे ज्यादा रन बनाएंगे, उसका खुलासा पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने किया है। उन्होंने कहा है कि टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) बल्ले से अपना दम दिखाएंगे। 

गावस्कर ने कहा कि, "वे अनुभवी बल्लेबाज हैं, जो हर जगह खेलकर आ रहे हैं, इसलिए मुझे उम्मीद है कि वे इन दो टेस्ट मैचों में खूब रन बनाएंगे। सिर्फ इसलिए नहीं कि उनके पास बहुत अधिक प्रतिभा है, बल्कि इस बार, मुझे लगता है कि साउथ अफ्रीकी आक्रमण में वह धार नहीं है। नॉर्खिया की अनुपस्थिति के साथ, रबाडा और लुंगी एनगिडी की संभावित अनुपस्थिति के साथ, साउथ अफ्रीकी आक्रमण अनुभव में थोड़ा कम दिखता है, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि इसमें क्लास की कमी है। इसलिए मुझे लगता है कि ये दोनों बल्लेबाज खूब रन बनाएंगे और भारतीय टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद करेंगे।"

कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथ अफ्रीका में 7 टेस्ट मैच खेले है और 51.35 के औसत की मदद से 719 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं उनका हाईएस्ट स्कोर 153 रहा है। वहीं विराट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। उन्होंने 11 मैच में 95.62 के शानदार औसत की मदद से 765 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए है। वहीं उनका हाईएस्ट स्कोर 117 रन रहा है। रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने वर्ल्ड कप में 11 मैच में 54.27 के औसत की मदद से 597 रन अपने नाम किये है। वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने एक शतक और 3 अर्धशतक लगाए है। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इन दो दिग्गज बल्लेबाजों से काफी उम्मीद है। 

दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड: टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, काइल वेरिन (विकेटकीपर), गेराल्ड कोएत्ज़ी, टोनी डी जॉर्जी, डीन एल्गर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कागिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स।

Also Read: Live Score

दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह  (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें