SA vs ZIM 1st Test Day 1: शुरुआती झटकों के बाद प्रिटोरियस और कॉर्बिन बॉश के शतकों से साउथ अफ्रीका ने पहले दिन पार किए 400 रन

Updated: Sat, Jun 28 2025 23:06 IST
Image Source: X

SA vs ZIM 1st Test Day 1 Highlights: हरारे में खेले जा रहे साउथ अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन साउथ अफ्रीका की युवा टीम ने जबरदस्त वापसी की। 55/4 के स्कोर पर मुश्किल में फंसी टीम को डेब्यू कर रहे लुआन-ड्रे प्रिटोरियस और कॉर्बिन बॉश के शतकों ने उबारा। प्रिटोरियस ने 112 गेंदों में शतक जड़ा, वहीं बॉश ने दिन के आखिरी ओवरों में अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया। दिन का अंत साउथ अफ्रीका ने 400 रन पार करके मज़बूती से किया।

हरारे टेस्ट के पहले दिन साउथ अफ्रीका की युवा टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ज़िम्बाब्वे के खिलाफ बेहतरीन वापसी की। केवल चार सीनियर खिलाड़ियों के साथ उतरी इस टीम की शुरुआत खराब रही, और महज़ 55 रन पर चार विकेट गिर चुके थे। ज़िम्बाब्वे के तेज गेंदबाज तनाका चिवांगा ने अपने शुरुआती स्पेल में ही टॉनी डी जॉर्जी और मैथ्यू ब्रीट्ज़के को आउट कर झटका दिया। इसके बाद डेविड बेडिंगहैम भी स्लिप में कैच दे बैठे। वियान मुल्डर रन आउट हो गए, जिससे साउथ अफ्रीका और दबाव में आ गया।

इसी मुश्किल समय में डेब्यूटेंट लुआन-ड्रे प्रिटोरियस और डेवाल्ड ब्रेविस ने पारी को संभाला। ब्रेविस को एक जीवनदान भी मिला, क्योंकि DRS ना होने के कारण उनके स्पष्ट बाहरी किनारे को नहीं देखा गया। इसके बाद ब्रेविस ने लंच के बाद आक्रामक रुख अपनाया और अर्धशतक पूरा किया, लेकिन तुरंत बाद आउट हो गए।

लेकिन प्रिटोरियस नही रुके और शानदार अंदाज़ में शतक पूरा किया और फिर 153 रनों की शानदार पारी खेली। ज़िम्बाब्वे की तरफ से चिवांगा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। 

Also Read: LIVE Cricket Score

दूसरे छोर से कॉर्बिन बॉश ने भी जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए दिन के आखिरी क्षणों में अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया। उनके साथ केशव महाराज और डेब्यूटेंट कोडी यूसुफ ने भी अहम साझेदारियां निभाकर टीम की पारी को मजबूती दी। दिन समाप्ति तक साउथ अफ्रीका ने 400 से ज्यादा रन बना लिए थे। बॉश 100 रन पर नाबाद रहे, जबकि माफाका 9 रन पर उनका साथ निभा रहे थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें