SA-W vs BAN-W, T20 WC Dream 11 Team: सूने लूस या निगार सुल्ताना, किसे बनाएं कप्तान- यहां देखें Fantasy Team

Updated: Tue, Feb 21 2023 22:09 IST
SA-W vs BAN-W

SA-W vs BAN-W, T20 World Cup Dream 11 Team

वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का 20वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। ग्रुप ए के पॉइंट्स टेबल पर साउथ अफ्रीका 3 मैचों में से एक जीत और 2 हार के साथ चौथे पायदान पर है। बांग्लादेश के लिए यह टूर्नामेंट कुछ खास नहीं रहा है। यह टीम अब तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है। वह पॉइंट्स टेबल पर तीन मैचों में तीन हार के साथ पांचवें पायदान पर है।

इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका टीम के जीतने के काफी ज्यादा चांस हैं। साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन सुने लूस (70) ने बनाए हैं। वहीं गेंदबाज़ी में सबसे सफल खिलाड़ी एम कप्प (5 विकेट) रही है। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन निगर सुल्ताना (93) ने  बनाए हैं। गेंदबाज़ी में सबसे सफल मारूफ अक्टर (04) रही हैं।  

SA-W vs BAN-W: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - मंगलवार, 21 फरवरी, 2023
समय - 10:30 PM IST
वेन्यू - न्यूलैंड्स, केप टाउन

SA-W vs BAN-W, Pitch Report

यह मुकाबला न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 138 रन रहा है। यहां गेंदबाज़ों को मदद मिलती है। पेसर और स्पिनर्स दोनों ही गेम को इन्जॉय करते हैं। टॉस जीतने वाली टीम मैच में पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला कर सकती है।

SA-W vs BAN-W: Where to Watch?

इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किये जाएंगे। क्रिकेट फैंस मैच को ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

SA-W vs BAN-W, Dream11 Team

विकेटकीपर - एन सुल्ताना
बल्लेबाज़ - एम खातून, एल वोलवार्डस, एस लूस (कप्तान), टी ब्रित्स
ऑलराउंडर - एस अख्तर, एम कप्प (उपकप्तान), एन डी क्लर्क, सी ट्राईऑन
गेंदबाज़ - एफ खातून, एन म्लाबा

South Africa Women probable playing 11

लौरा वोलवार्ड, ताजमिन ब्रित्स, मरिजनने कप्प, सूने लूस (कप्तान), क्लो ट्राईऑन, डेलमारी टकर, नदीन डी क्लर्क, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), शबनीम इस्माइल, नॉनकुलुलेको म्लाबा, मसबत क्लास 

Bangladesh Women probable playing 11

शमीमा सुल्ताना (विकेटकीपर), मुर्शिदा खातून, सोभना मोस्टरी, निगार सुल्ताना (कप्तान), शोर्ना एक्टर, रूमाना अहमद, रितु मोनी, नाहिदा अकटर, फहीमा खातून, सलमा खातून, मरूफा एक्टर

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें