PRE vs EAC, Dream 11 Prediction: एडेन मार्कराम या फिलिप सॉल्ट, किसे बनाएं कप्तान- यहां देखें Fantasy Team

Updated: Sun, Feb 12 2023 17:32 IST
PRE vs EAC

Pretoria Capitals vs Sunrisers Eastern Cape, Dream 11 Team

SA20 लीग का फाइनल प्रिटोरिया कैपिटल्स (Pretoria Capitals) और सनराइजर्स ईस्टर्न केप (Sunrisers Eastern Cape) के बीच शनिवार (11 फरवरी) को वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। प्रिटोरिया कैपिल्स सेमीफाइनल में पार्ल रॉयल्स को हराकर फाइनल में पहुंची है। वहीं सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने जॉबर्ग सुपर किंग्स को हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है।

इस मैच में एडेन मार्कराम पर दांव खेला जा सकता है। मार्कराम ने करो या मरो के मुकाबले में जॉबर्ग के खिलाफ 58 गेंदों पर 100 रन जड़े थे, वह लगातार गेंदबाज़ी करके भी विकेट चटका रहे हैं। वहीं उपकप्तान के तौर पर फिलिप सॉल्ट (230 रन), कुसल मेंडिस (202 रन), या एनरिक नॉर्खिया (18 विकेट) में से किसी एक को चुनना अच्छा फैसला होगा।

PRE vs EAC, SA20: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - शनिवार, 11 फरवरी, 2023
समय - 08:00 PM IST
वेन्यू - वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग

PRE vs EAC, Pitch Report

Sa20 लीग का यह मुकाबला Wanderers Stadium पर खेला जाएगा। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला कर सकती है। यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 160-170 रन रहा है। इस मैदान पर हाई स्कोरिंग गेम हुए हैं, ऐसे में बल्लेबाज़ों को अच्छी मदद मिल सकती है। 

हालांकि इसी मैदान पर पिछला मुकाबला प्रिटोरिया कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए जीता था। पार्ल रॉयल्स ने मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी, जिसके बाद कैपिटल्स ने 153 रन जड़े थे। इसके जवाब में रॉयल्स सिर्फ 124 रन ही बना सकी थी।

PRE vs EAC: Where to Watch?

यह मुकाबला Sports18 – 1, Sports18 – 1 (HD), और Sports18 Khel पर प्रसारित किया जाएगा। क्रिकेट फैंस मैच को Jio Cinema पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

PRE vs EAC, Dream11 Team

विकेटकीपर - एडम रॉसिंगटन, फिलिप सॉल्ट (उपकप्तान), कुसल मेंडिस
बल्लेबाज़ - राइली रूसो, थ्यूनिस डी ब्रुयन
ऑलराउंडर - जेम्स नीशम, एडन मार्करम (कप्तान)
गेंदबाज - मार्को जानसेन, रीलोफ वेन डेर मर्व, सिसंडा मगाला, एनरिक नॉर्खिया

Pretoria Capitals Probable Playing XI

फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), कुसल मेंडिस, थूनिस डी ब्रुयन (कप्तान), राइली रूसो, कॉलिन इंग्राम, जेम्स नीशम, सेनुरान मुथुसामी, मिगेल प्रिटोरियस, ईथन बॉश, आदिल राशिद, एनरिच नार्खिया

Sunrisers Eastern Cape Probable Playing XI

एडम रॉसिंगटन (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा, जॉर्डन हर्मन, एडेन मार्कराम (कप्तान), जॉर्डन कॉक्स, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन, ब्रायडन कारसे, ओटनील बार्टमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, सिसंडा मागला

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

नोट - बारिश के कारण मैच पोस्टपोन हो गया है। अब टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 12 फरवरी, रविवार को खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें