IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर सबा करीम, निभाएंगे ये बड़ी जिम्मेदारी

Updated: Sun, May 02 2021 15:44 IST
Image Source: Google

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम (Saba Karim) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने अपने साथ जोड़ा है। फ्रेंचाइजी ने उन्हें टैलेंट सर्च हेडज की जिम्मेदारी सौंपी है। रविवार (2 मई) को दिल्ली कैपिटल्स ने इसकी जानकारी दी।  

सबा ने भारत के लिए एकमात्र टेस्ट औ 34 वनडे मैच खेल हैं। साल 2000 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान आंख में चोट लगने के कारण उनका इंटरनेशनल करियर समाप्त हो गया था। 

सबा भारतीय टीम का सिलेक्टर रहने के अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में जीएम के पद पर रह चुके हैं। 

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के सपोर्ट स्टाफ में कई बड़े नाम शामिल हैं। टीम के हेड कोच रिकी पोटिंग हैं। असिस्टेंट कोच के तौर पर मोहम्मद कैफ, प्रवीण आमरे और अजय रात्रा हैं। तेज गेंदबाजी कोच ऑस्ट्रेलिया के जेम्स होप्स हैं। 

नए कप्तान ऋषभ पंत की अगुआई में अभी तक दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन किया है। सात मैच में पांच जीत के साथ दिल्ली पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें