मुंबई, 24 अप्रैल। मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को अपने घर वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने हैदराबाद को 18.4 ओवरों में 118 रनों पर ही ढेर कर दिया।
इस मैच के दौरान महान सचिन तेंदुलकर भी मौजूद थे। गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर का आज बर्थडे है। ऐसे में वानखड़े मैदान पर सचिन फैन्स के साथ बर्थडे मनाया।
हैदराबाद के लिए केन विलियमसन ने 29 रन बनाए। यूसुफ पठान ने भी 29 रनों का अहम योगदान दिया। विलियमसन ने 21 गेंदों की पारी में पांच चौके लगाए जबकि पठान ने 33 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया। मुंबई के लिए मिशेल मैक्लेघन, मयंक मारकंडे, हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए। मुस्तफिजुर रहमान को एक सफलता मिली।