BREAKING: राहुल द्रविड़ नहीं इस दिग्गज का साथ मिलता है रहाणे को

Updated: Sat, Sep 17 2016 21:51 IST

17 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) अजिंक्य रहाणे ने एक अंग्रेजी अखबार में बातचीत करते हुए कई बातों का खुलासा किया है। रहाणे के अनुसार विराट कोहली और रोहित शर्मा उनके करीबी दोस्तों में एक हैं। इसके अलावा पहली बार भारतीय टीम में शामिल होने के अनुभव को बांटते हुए रहाणे ने कहा कि जब पहली बार बीसीसीआई के यहां से फोन आया तो मैं पूरी तरह से स्तब्ध रह गया है। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

इस साल अर्जुन पुरस्कार पाने वाले रहाणे ने कहा है कि भारतीय टीम का इस समय सबसे बड़ा लक्ष्य टेस्ट में नंबर वन टीम बनना है। अपने आदर्श क्रिकेटर के बारे में रहाणे ने इस अंग्रेजी अखबार को बताया है कि सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ उनके रोल मॉडल हैं। OMG: धोनी की फिल्म में गांगुली, द्रविड़ और लक्ष्मण के साथ होगा ऐसा

अपने शुरुआती जीवन के बारे में उन्होंने कहा कि मेरे पिता जी मुझे स्पोर्टस में ही लाना चाहते थे। क्रिकेट से पहले मैं जुडो कराटे में ब्लैक बेल्ट हूं लेकिम क्रिकेट से जुड़ाव हमेशा से रहा। बचपन में मैं क्रिकेट आम बच्चों की तरह गली क्रिकेट खेलता था। मैं 8 साल का था जब मुझे घरेलू टूर्नामेंट के लिए चुना गया था।

अमिर खान को रहाणे अपना मनपसंद क्रिकेटर मानते हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें