OMG: धोनी की फिल्म की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ देगें सचिन तेंदुलकर, जानिए वजह

Updated: Tue, Oct 04 2016 20:14 IST

4 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) धोनी के जीवन पर बनी फिल्म धोनी द अनटोल्ट स्टोरी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और काफी धूम मचा रही है। कमाई के मामले में य़ह फिल्म करोंड़ो रूपये की कमाई कर रह है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में अबतक 80 करोड़ रूपये कमा लिए हैं।

OMG: युवराज सिंह के 6 छक्के के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह पाकिस्तान खिलाड़ी

एक तरफ जहां इस साल अजहर पर बनी फिल्म ने कोई बड़ी हिट नहीं साबित हुई थी तो वही धोनी पर बनी इस फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कहा जा रहा है कि इस साल सबसे ज्यादा कमाई करन वाली फिल्म सुल्तान के 300 से ज्यादा की कमाई के रिकॉर्ड को भी तोड़ देगी।

धोनी का जोरदार खुलासा, इस वजह से वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में युवराज से पहले बल्लेबाजी करने उतरे थे..

ये बात फिल्म की कमाई के बारे में लेकिन एक बात जानकर आपको हैरानी होगी कि धोनी ने अपने ऊपर फिल्म बनानें के एवज में फिल्म निर्माताओं से काफी पैसे लिए हैं।

बड़ा फैसला, भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज हो सकती है रद्द

तो वहीं दूसरी ओर महान सचिन तेंदुलकर की जिन्दगी पर बनी फिल्म  'सचिन अ बिलियन ड्रीम्स' भी आने वाली है। क्रिकेट के भगवान के बारे में ये बात जानकर आपको काफी गर्व महशूस होगा। सचिन ने अपने ऊपर फिल्म बनानें के एवज में निर्माताओं से कोई पैसे नहीं लिए हैं।

रिद्धिमान साहा का ईडन गॉर्डन में अचूक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

'सचिन अ बिलियन ड्रीम्स'  फिल्म का निर्माण सचिन  के एक फैंड ने किया है। खबरों की मानें तो सचिन ने अपने बचपन के किरदार के लिए अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर को राजी किया है।

फाफ डु प्लेस्सिस ने रचा वनडे में बड़ा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने

गौरतलब है कि जहां धोनी की फिल्म में धोनी के शुरुआती जीवन के संघर्ष को दिखाया गया है तो वहीं सचिन की फिल्म में उनके पूरे करियर पर फोकस किया गया है। कैसे सचिन 16 साल की उम्र में बड़े से बड़े गेंदबाजों को धूल चटाते हैं और साथ ही बचपन में सचिन कैसे थे..

क्विंटन डि कॉक ने रचा वनडे में हैरतअंगेज रिकॉर्ड, कोहली और डीविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ा

अब देखना होगा कि सचिन पर बनी यह फिल्म जब रिलीज होगी तो क्या धोनी द अनटोल्ट स्टोरी की कमाई को पीछे छोड़ देगी। वैसे सचिन ने पैसा ना लेकर बता दिया कि वो “भगवान” क्यों कहलाते हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें