भारत-साउथ अफ्रीका मैच के दौरान सोशल मीडिया पर लाइव रहे सचिन

Updated: Sun, Feb 22 2015 08:54 IST

नई दिल्ली, 22 फरवरी (CRICKETNMORE)। आईसीसी वर्ल्ड कप-2015 के भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज हो रहे 13वें मैच में दोनों पारियों के बीच के समय में दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर गूगल प्लस और हैंगआउट पर लाइव रहकर प्रशंसको से बातचीत की ।

दोनों देशों की पारियों के बीच के समय में तेंदुलकर के प्रशंसक सीधे उनको संदेश भेजे और उनके जवाब भी प्राप्त किए इसके साथ ही वह उन्होने दिग्गज खिलाड़ी के साथ अपनी बातें साझा की।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इंटरनेट की शीर्ष कंपनी गूगल के साथ यह पहल की है। तेंदुलकर को गूगल प्लस पर आस्क सचिन हैशटैग से फॉलो किया जा सकता है। सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड कप-2015 के ब्रांड एम्बेसडर हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें