पीएम मोदी के बाद सचिन तेंदुलकर ने भारतीय महिला क्रिकेट को लेकर कई ये बड़ी बात

Updated: Mon, Jul 31 2017 17:28 IST

नई दिल्ली, 31 जुलाई (CRICKETNMORE)| क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सराहना की है। भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड में आयोजित हुए महिला विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया था। हालांकि, उसे खिताबी मुकाबले में मेजबान टीम से हार का सामना करना पड़ा। 

मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में मिताली राज की कप्तानी में विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम की प्रशंसा की। 

मोदी ने कहा कि भले ही भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन उन्होंने 125 करोड़ भारतीय लोगों का दिल जीत लिया। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS 

इस कार्यक्रम के बाद मोदी का साथ देते हुए सचिन ने अपने एक ट्वीट में लिखा, "मेरे विचार भी मोदी जी की ओर से मन की बात में साझा किए गए संदेश के साथ हैं। मेरी साथी महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।" 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें