VIDEO: राशिद खान और शेन वॉर्न की है परछाई, इस नन्हे स्टार के कायल हुए सचिन तेंदुलकर
भारत के पूर्व महान बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन क्रिकेट के लिए उनका प्यार और आदर कम नहीं हुआ है।
सचिन आज भी किसी न किसी रूप से खुद को क्रिकेट से जुड़ते हुए देखना चाहते हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर वो खिलाड़ियों से लेकर मैच और मैदान के अंदर से लेकर बाहर तक की खबरों पर अपनी राय देते हैं।
14 अक्टूबर को सचिन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक बच्चा गलियों में क्रिकेट खेल रहा है। इस दौरान एक बच्चे को गेंदबाजी करते हुए देखा जा रहा है जिसकी लेग स्पिन को पढ़ना बल्लेबाजों के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो रहा है। बच्चे ने इस वीडियो में कई तरह की गेंदबाजी की जिसमें उनके लेग स्पिन के अलावा गुगली और टॉप स्पिन भी शामिल है।
इस वीडियो में यह साफ दिख रहा है कई बल्लेबाजों ने इस गेंदबाज को खेलने की कोशिश की लेकिन कोई भी सफल नहीं हो पाया। छोटे से बच्चे ने कई बल्लेबाजों को बोल्ड भी मारा।
भारत के महान बल्लेबाज ने सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा," बहुत ही शानदार, मुझे ये वीडियो एक दोस्त से मिला है। यह अद्भुत है और इस बच्चे के अंदर क्रिकेट के लिए जो प्यार और पैशन है वो बेजोड़ है।"
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
सचिन ने जैसे ही इस वीडियो को शेयर किया वैसे ही फैंस ने इस बच्चे को लेकर तारीफ की और सभी इसकी सराहना करते नहीं थक रहे। इस बच्चे की गेंदबाजी देखकर अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान और साथ में ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न की याद आती है।