सचिन को भारतीय टीम के अच्छे भविष्य की उम्मीद

Updated: Fri, Oct 09 2015 14:17 IST

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर | महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम विकास की ओर अग्रसर है लेकिन उसे बेहतर खेल और खेल में विकास के लक्षण दिखाने होंगे। 

सचिन का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब भारत तीन मैचों की टी-20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 0-2 से हार गया। सचिन ने द वीक पत्रिका से कहा, "हां, भारतीय क्रिकेट सही दिशा में जा रहा। मैं मानता हूं कि हमें अच्छा क्रिकेट खेलने की जरूरत है और खेल में सुधार की हमेशा सम्भावना रहती है। जब तक सुधार की गुंजाइश है, भारतीय टीम सही दिशा में अग्रसर रहेगी।"

सचिन ने कहा कि खिलाड़ियों को देश के लिए श्रेष्ठ प्रदशर्न के प्रयास में आगे बढ़ना चाहिए और अपना ध्याना सिर्फ खेल पर लगाना चाहिए। सचिन ने कहा, "जब पूरा देश अपाको देख रहा हो तो आप खेल के अलावा कुछ और नहीं सोच सकते। आपका ध्यान खेल पर ही होना चाहिए। आपको देशवासियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए काफी समर्पण के साथ आगे बढ़ते रहना होगा।"

सचिन मानते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग से भारतीय खिलाड़ियों के खेल के स्तर में सुधार हुआ है। साथ ही साथ सचिन ने यह भी विश्वास जताया कि भारतीय टीम में शामिल युवा खिलाड़ी स्पिन को बेहतर तरीके से खेलने में माहिर हैं।

(आईएएनएस

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें