पूर्व क्रिकेटर माधव आप्टे के निधन पर सचिन तेंदुलकर हुए इमोशनल, ऐसी बातें लिखकर दी श्रद्धांजलि
23 सितंबर। भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज माधव आप्टे का 86 साल की उम्र में निधन हो गया। पांच अक्टूबर को वह 87 साल के होने वाले थे। उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में रविवार की सुबह अपनी अंतिम सांस ली।
माधव आप्टे के निधन के बाद सचिन तेंदुलकर ने भी ट्विट किया। अपने ट्विट में सचिन ने लिखा कि' जब मैं 14 साल का था तब मुझे शिवाजी पार्क में उनके खिलाफ खेलने को मिला, मुझे अभी भी याद है उन्होंने और डूंगरपुर सर ने मुझे 15 साल की उम्र में ही सीसीआई के लिए खेलने का मौका दिया। उन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया और मेरे शुभचिंतक थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें’'।।
माधव आप्टे ने 1952-53 के बीच भारत के लिए सात टेस्ट मैच खेले और 542 रन बनाए जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका औसत 49.27 था। माधव ने 67 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच भी खेले जिनमें उनके नाम छह शतकों और 16 अर्धशतकों की मदद से 3,336 रन दर्ज हैं।