WATCH: गुलमर्ग में बीच सड़क पर खेला सचिन ने क्रिकेट, उल्टे बैट से भी लगाया शॉट

Updated: Thu, Feb 22 2024 13:23 IST
WATCH: गुलमर्ग में बीच सड़क पर खेला सचिन ने क्रिकेट, उल्टे बैट से भी लगाया शॉट (Image Source: Google)

भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस समय कश्मीर की हसीन वादियों का आनंद ले रहे हैं। बुधवार, 21 फरवरी को अपनी यात्रा के दौरान सचिन ने ना सिर्फ बैट बनाने वाली फैक्टरी का दौरा किया बल्कि कश्मीर में स्थानीय लोगों के साथ गली क्रिकेट भी खेला। तेंदुलकर इस समय अपने परिवार के साथ कश्मीर में छुट्टियां मना रहे हैं और बुधवार को उन्होंने एमजे स्पोर्ट्स बैट फैक्ट्री का दौरा किया था।

इस दौरान सचिन ने ये भी बताया कि उनकी बड़ी बहन ने उन्हें उनका पहला क्रिकेट बैट यहीं से लेकर दिया था। इस महान बल्लेबाज को अपना पहला बल्ला अपनी बहन सविता तेंदुलकर से कश्मीर विलो मिला था। मास्टर ब्लास्टर ने गुरुवार को अपने एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) से एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्हें गुलमर्ग घाटी में एक पहाड़ी सड़क पर कश्मीरी स्थानीय लोगों और भारतीय सेना के जवानों के साथ क्रिकेट खेलते देखा जा सकता है।

सैनिकों और स्थानीय लोगों ने तेंदुलकर को गेंदबाजी की, लेकिन उन्हें आउट नहीं कर सके, बावजूद इसके कि सचिन ने अंतिम गेंद उलटे बल्ले के साथ खेली थी। सचिन का ये मज़ेदार वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

इससे पहले, महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का उस फ्लाइट में यात्रियों ने जोरदार स्वागत किया, जिस पर वो कश्मीर की यात्रा कर रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में, जब तेंदुलकर यात्रियों के गर्मजोशी से स्वागत के लिए खड़े हुए तो विमान के चारों ओर 'सचिन, सचिन' के नारे गूंजने लगे। सचिन के नाम पर क्रिकेट इतिहास में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं और कई रिकॉर्ड्स तो ऐसे हैं जो शायद ही कभी टूट पाएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें