ब्रैडमैन ओवल पर स्कूल के बच्चों के साथ सचिन ने खेला क्रिकेट

Updated: Mon, Feb 02 2015 17:24 IST

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (हि.स.) । महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने गुरूवार को बाउरल में ब्रैडमैन ओवल मैदान पर स्कूल के बच्चों के साथ उन्हीं के अंदाज में क्रिकेट खेला। प्लास्टिक के स्टम्प्स और ब्रैडमैन के गृहनगर में ब्रैडमैन ओवल मैदान पर चारों ओर इधर उधर फैले फील्डरों के बीच सचिन ने बच्चों के बल्ले से ही रन बनाये और एक दिग्गज क्रिकेटर के अंदाज से इतर उन्हीं के अंदाज में क्रिकेट खेला। साथ ही एक गुरू की तरह उन्हें अच्छा क्रिकेटर बनने के लिये कुछ अहम सीख दी। उन्होंने बच्चों से कहा मुझे लगता है कि आपको संगीत से प्रेरणा लेनी चाहिये और हारने के बाद निराश या गुस्सा होने की आदत को छोड़ना होगा।

ब्रैडमैन हॉल ऑफ फेम का सम्मान पाने के एक दिन बाद पहली बार दुनिया के महान बल्लेबाज ब्रैडमैन के गृह नगर पहुंचे सचिन ने कहा, ‘मैं यहां आने के लिये बेकरार था। मैंने सर ब्रैडमैन की बहुत सारी कहानियां सुनी है। ब्रैडमैन के यहां खेलने और सचिन से यहां आने के एहसास को लेकर पूछे जाने पर मास्टर ब्लास्टर ने कहा कि पहले तो वह यहां आकर बल्लेबाजी करना चाहेंगे’।

गौरतलब है कि सचिन को बुधवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में एक कार्यक्रम में ब्रैडमैन हॉल आफ फेम में शामिल किया गया था। उनके अलावा पूर्व आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव वा को भी इस सम्मान से नवाजा गया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें