सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा 'प्लेइंग इट माई वे' हुई लॉन्च
मुंबई, 05 नवंबर (हि.स.) । 'भारत रत्न' सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा 'प्लेइंग इट माई वे' का आज लॉन्च किया गया। इस कार्यक्रम में कई जानी मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया। मुंबई में किताब के लॉन्च के मौके पर सचिन तेंदुलकर के अलावा, सौरव गांगुली, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण मौजूद रहे। चारों खिलाड़ियों ने अपने उन तजुर्बों को साझा किया जो उन्होंने मैदान और मैदान के बाहर महसूस किया। इस दौरान मंच पर सचिन की पत्नी अंजलि और उनके बड़े भाई अजित तेंदुलकर भी मंच पर आए।
सचिन ने अपने भाई के बारे में बताया कि उनकी आखिरी पारी के बाद भी अजित उन्हें यही समझाते रहे कि उन्हें कैसे बैटिंग करनी चाहिए। अंजलि तेंदुलकर ने बताया कि उन्होंने सचिन को पहली बार तब देखा था जब वे 17 साल के थे। सचिन की पत्नी ने यह भी बताया कि उन्होंने जब सचिन को पहली बार देखा था, तब वे यह नहीं जानती थीं कि सचिन कौन हैं और क्रिकेट में उनका क्या मुकाम है।
इससे पहले सचिन ने अपनी आत्मकथा 'प्लेइंग इट माई वे' की पहली प्रति अपनी मां रजनी को भेंट की। सचिन ने इसकी जानकारी सोशल वेबसाइट ट्विटर पर ट्वीट कर दी। सचिन ने मां को किताब भेंट करते हुए अपनी एक तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर की है।
मास्टर ब्लास्टर की किताब ने रिलीज होने से पहले ही काफी चर्चा बटोर ली है। पूर्व कोच ग्रैग चैपल से जुड़े विवाद और उनकी कप्तानी में फेल होने की घटना वाले अंश ने सभी को आकर्षित किया है। सचिन ने इस किताब में अपने करियर के कई कहे-अनकहे लम्हों को शामिल किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप