23 साल पहले आज ही सचिन तेंदुलकर ने खोला था वनडे शतक का खाता, फिर बने बेताज बादशाह

Updated: Sat, Sep 09 2017 16:04 IST

9 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में 49 शतक मारने वाले सचिन तेंदुलकर ने 23 साल पहले आज के ही दिन अपने वनडे करियर का पहला शतक बनाया था। साल 1994 में सिंगर वर्ल्ड सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलंबो में सचिन ने 78 पारियों के बाद अपना पहला शतक बनाया था। इस मुकाबले में मास्टर ब्लास्टर ने 130 गेंदों में 110 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। 

इस शतक के बाद के सचिन के करियर ने जो करवट ली हो इतिहास बन गया। पहले 78 मैचों में सचिन ने 32.71 की औसत से 2126 रन बनाए थे जिसमें 17 अर्धशतक शामिल थे। इसके बाद उन्होंने अपने अगले 385 मैचों 47.11 औसत से 16300 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 48 शतक बनाए। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें 

यहां देखें सचिन के पहले शतक का वीडियो

सचिन ने अपने वनडे करियर में 463 वनडे मैचों में 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए जिसमें 49 शतक और 96 अर्धशतक बनाकर वह क्रिकेट की दुनिया के बेताज बादशाह बन गए।हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें  

इस मुकाबले में सचिन के शतक की बदौलत भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाए थे। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 215 रन पर सिमटकर 31 रन से ये मैच हार गई थी। भारत ने इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर इस वर्ल्ड सीरीज पर कब्जा किया था।


फोटो: आईसीसी 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें