फटे कपड़े पहने इस गरीब लड़के ने 2 मिनट 20 सेकंड में बनाया सचिन तेंदुलकर का दिन, देखें VIDEO

Updated: Wed, Mar 30 2022 18:17 IST
Sachin Tendulkar shared video of man singing folk song (Sachin Tendulkar )

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की जड़े भारत से जुड़ी हुई हैं ऐसा उनके व्यवहार से साफ प्रकट होता है। जिन लोगों ने भी सचिन तेंदुलकर को करीब से जाना और पहचाना है वो इस बात से बिल्कुल भी इंकार नहीं कर सकते कि लिटिल मास्टर भारत का वो नायाब हीरा हैं जो सदियों में एक बार पैदा होता है। सचिन ने अपनी यादगार पारियों से करोड़ों भारतीयों का दिन बनाया है लेकिन, क्या कोई ऐसा भी इंसान है जो सचिन तेंदुलकर का दिन बना दे?

एक गरीब फटे कपड़े पहने हुए शख्स ने सचिन तेंदुलकर का दिन बना दिया है। मास्टर ब्लास्टर ने खुद इस शख्स का वीडियो शेयर करते हुए लोगों को उसकी प्रतिभा से रुबरु कराया है। सचिन तेंदुलकर ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो शख्स जमीन पर बैठे महिला और छोटे बच्चे के साथ भारतीय लोक गीत पर परफॉर्म करता हुआ नजर आ रहा है।

सचिन तेंदुलकर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए सुना, 'संगीत सबसे शक्तिशाली चीजों में से एक है जो मानव निर्मित सीमाओं के पार लोगों को एकजुट कर सकता है। श्रीमती अश्विनी भिड़े ने इस सज्जन श्री लालचंद को इन दो लोक गीतों का प्रदर्शन करते हुए और इसे खूबसूरती से करते हुए देखा। इसने मेरा दिन बना दिया।'

सचिन तेंदुलकर द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और यूजर्स जमकर इस वीडियो को देखने के बाद रिएक्शन भी दे रहे हैं। कुछ ही मिनटों में सचिन द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को हजारों लोगों ने लाइक करने के साथ ही शेयर भी किया है।

यह भी पढ़ें: शाहिद अफरीदी: लड़कियों के साथ होटल के कमरे में गए थे पकड़े

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें