शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। पाकिस्तान क्रिकेट को अपने शानदार खेल से ऊंचाइयों पर ले जाने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी ने 398 वनडे, 99 टी-20 और 27 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेला है। शाहिद अफरीदी अपने क्रिकेटिंग करियर के दौरान विवादों में भी रहे हैं। वक्त था साल 2000 का तब युवा शाहिद अफरीदी भी पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे। साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच ट्राई सीरीज के दौरान शाहिद अफरीदी के साथ कांड हुआ था जो उनके करियर में किसी काले दाग से कम नहीं है।
पाकिस्तान टीम को ट्राई सीरीज में शिरकत करने के लिए सिंगापुर जाना था। सबकुछ ठीकठाक चल रहा था लेकिन, सीरीज की शुरुआत से एक दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी अतीक उज जमान, हसन रजा और शाहिद अफरीदी कराची के होटल में लड़कियों के साथ पकड़े गए थे। जिसके बाद PCB ने तत्काल इन खिलाड़ियों से जवाब तलब किया।
शाहिद अफरीदी समेत बाकी दोनों खिलाड़ियों ने तब अपनी सफाई में कहा था कि उनके कमरे में लड़कियां ऑटोग्राफ लेने आईं थीं। लेकिन, पीसीबी को इस सफाई पर यकीन नहीं हुआ और उन्होंने तीनों खिलाड़ियों पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाकर उन्हें ICC नॉकआउट कप की टीम से भी ड्रॉप कर दिया था।
