IND vs AUS: मैच शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने कर दी थी बड़ी गलती, सचिन तेंदुलकर के भी उड़ गए होश
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 5वें मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज़ किया है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 199 रनों पर ढेर हो गई जवाब में भारत ने भी अपने 3 विकेट सिर्फ 2 रन पर गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद विराट कोहली (85) और केएल राहुल (97 नाबाद) ने शानदार साझेदारी करके भारतीय पारी को संभाला और जीत तक पहुंचाने का काम किया।
इस जीत के बाद देश विदेश से भारतीय टीम को बधाईयां मिल रही हैं। वहीं, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी भारत को जीत की बधाई दी लेकिन साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एक फैसले पर भी सवाल उठाया जो उन्होंने मैच शुरू होने से पहले लिया। ऑस्ट्रेलिया ने चेपॉक में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उनके इस फैसले से सचिन काफी हैरान दिखे और कहीं न कहीं सचिन की बात अंत में सही साबित हुई।
सचिन तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को देखकर मैं हैरान रह गया। भारतीय गेंदबाजों ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए उन्हें 199 रन पर रोक दिया। ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की लेकिन मुझे लगा कि उन्हें इस सतह पर बाएं हाथ के स्पिनर की कमी खली। विराट और राहुल के बीच साझेदारी ने हमारे लिए मैच जीत लिया। उन्होंने बहुत चतुराई से अपना समय लिया और कुछ शानदार शॉट लगाने में सफल रहे। खेल के दूसरे भाग में गेंद निश्चित रूप से बेहतर तरीके से बल्ले पर आई। टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत के लिए बधाई।'
Also Read: Live Score
सचिन के अलावा कुछ और एक्सपर्ट्स का भी मानना था कि ऑस्ट्रेलिया को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करनी चाहिए थी लेकिन खैर अब ये मैच समाप्त हो चुका है और ये देखना दिलचस्प होगा कि कंगारू टीम दूसरे मैच में किस तरह से वापसी करती है। भारत की बात करें तो, इस मैच में जीत के बाद भारत के लिए अगली चुनौती अफगानिस्तान की होगी। ये मुकाबला 11 अक्तूबर के दिन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।