WATCH: गर्दन से पकड़ता है बैट, फुटवर्क से लगाता है चौके छक्के; इस पैरा क्रिकेटर ने सचिन को भी कर दिया इमोशनल

Updated: Sat, Jan 13 2024 13:09 IST
Image Source: Google

भारत में क्रिकेट के खेल को धर्म माना जाता है और हर दूसरे घर का बच्चा क्रिकेटर बनने का सपना देखता है। हमें यहां पर अनेकों ऐसी कहानियां मिल जाएंगी जिन्हें देखकर आपको खेल खेलने की प्रेरणा तो मिलेगी ही लेकिन साथ ही कुछ कहानियां ऐसी होती हैं जिन्हें देखने और सुनने के बाद आप खुद को इमोशनल होने से नहीं रोक पाएंगे। बिजबेहरा के वाघामा गांव के रहने वाले दिव्यांग क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन की कहानी भी कुछ ऐसी ही है।

34 वर्षीय आमिर जम्मू-कश्मीर की पैरा क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान हैं और उन्होंने अपने जोश और जज्बे से ना सिर्फ महान सचिन तेंदुलकर को बल्कि पूरी दुनिया को भी अपना दीवाना बना लिया है। आमिर ने 2013 में पेशेवर क्रिकेट खेलनी शुरू की थी और इसकी शुरुआत एक शिक्षक की वजह से हुई जिसने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उन्होंने उन्हें पैरा क्रिकेट से परिचित कराया।

आमिर गेंदबाजी करने के लिए अपने पैरों का उपयोग करते हैं और शॉट खेलने के लिए अपने कंधे और गर्दन के बीच बल्ला पकड़ते हैं। जब आमिर आठ वर्ष के थे, तब उन्होंने अपने पिता की मिल में अपने हाथ खो दिए थे। लेकिन अपने हाथ खोने के बावजूद उन्होंने अपना जूनून और जज्बा नहीं खोया और आज वो बिना हाथों के क्रिकेट खेल रहे हैं। जब आमिर की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो उनका वीडियो घूमते-घूमते सचिन के पास भी पहुंच गया और वो भी उनकी कहानी से काफी प्रेरित हुए। उन्होंने आमिर को लाखों लोगों को प्रेरणा देने के लिए उन्हें बधाई दी।

सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर आमिर की तारीफ करते हुए लिखा, “और आमिर ने असंभव को संभव बना दिया है। मैं इसे देखकर बहुत प्रभावित हुआ हूं। इससे पता चलता है कि उनके मन में खेल के प्रति कितना प्यार और समर्पण है। उम्मीद है कि मैं एक दिन उनसे मिलूंगा और उनके नाम की जर्सी खरीदूंगा। खेल खेलने के शौकीन लाखों लोगों को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद।''

Also Read: Live Score

सचिन तेंदुलकर के ट्वीट करने के बाद और भी ज्यादा लोग आमिर के जज्बे को सलाम कर रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि आमिर को वो पहचान मिलनी शुरू हो गई है जिसके वो हकदार थे।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें