सचिन तेंदुलकर की नजर में ये है सबसे खतरनाक गेंदबाज
2 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। क्रिकेट इतिहास के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शामिल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज मिचेल जॉनसन आज 35 साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने उन्हें बर्थ डे विश किया है।
सुरेश रैना के लिए टीम इंडिया के रास्ते बंद, यह खिलाड़ी लेगा रैना की जगह
दुनिया के सबसे खतरनाक पेस अटैक के खिलाफ खेलने वाले सचिन ने जॉनसन ने एक खतरनाक खिलाड़ी बताया। सचिन ने जॉनसन को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘जितना खतरनाक एक तेज गेंदबाज हो सकता है, तुम उतने ही खतरनाक रहे। हैप्पी बर्थडे मिच, आने वाला साल तुम्हारे लिए शानदार हो।'
इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक को मौका रोहित की छुट्टी
साल 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 73 टेस्ट मैचों को 313 विकेट चटकाए हैं। वहीं 153 वनडे में 239 शिकार किए। टी-20 में जॉनसन ने 30 मैच में 38 विकेट लिए हैं। जॉनसन टेस्ट और वन डे दोनों में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं।