सचिन का दोस्त हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार, अकाउंट से फुर्र हुए 1.14 लाख

Updated: Fri, Dec 10 2021 14:30 IST
Cricket Image for सचिन का दोस्त हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार, अकाउंट से फुर्र हुए 1.14 लाख (Image Source: Google)

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली हाल ही में साइबर फ्रॉड का शिकार हुए। कांबली से एक व्‍यक्ति ने निजी बैंक का एक्जिक्‍यूटिव बनकर फोन पर बात की और क्रिकेटर के अकाउंट से 1.14 लाख रुपए उड़ा लिए। फ्रॉडस्टर ने कांबली से केवायसी डॉक्‍यूमेंट्स अपडेट करने के बारे में बातचीत की और बाद में क्रिकेटर को पता चला कि उनके अकाउंट से पैसे कट गए हैं।

कांबली ने कहा, 'एक निजी बैंक के एक्जिक्‍यूटिव का फोन आया, जिसने कहा कि मुझे अपने केवायसी डॉक्‍यूमेंट्स अपडेट करने की जरूरत है। अगर मैं ऐसा नहीं करूंगा तो मेरा कार्ड डिएक्टिवेट हो जाएगा। उसी कॉल पर क्रिकेटर को एनी डेस्‍क ऐप डाउनलोड करने को कहा गया जिसके जरिये कॉल करने वाले ने कांबली के फोन का एक्‍सेस ले लिया।' हालांकि, कांबली के मामले में जब वो कॉल पर थे तब उनके अकाउंट से कई बार पैसे कटे, जो जोड़ने पर पता चला कि पूरी धनराशि 1.14 लाख रुपए हैं।

इस घटना के बारे में तब पता चला जब कांबली 3 दिसंबर को इस मामले की शिकायत करने के लिए बांद्रा पुलिस स्‍टेशन पहुंचे। उसी थाने की साइबर यूनिट ने ठगी पर पकड़ बना ली और अंतत: लेन-देन को उलट कर उतनी ही राशि वसूल ली। 

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

बता दें कि विनोद कांबली महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर के करीबी दोस्‍तों में से एक हैं। दोनों बचपन में एकसाथ क्रिकेट खेलते थे और आगे चलकर दोनों ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व किया। कांबली ने 17 टेस्‍ट और 104 वनडे में भारत का प्रतिनिधित्‍व किया और क्रमश: 1084 व 2477 रन बनाए। टेस्‍ट क्रिकेट में कांबली का औसत  54.20 का है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें