ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में कोहली का सचिन 'कारनामा', 17 साल बाद दोहराया तेंदुलकर वाला इतिहास

Updated: Tue, Aug 21 2018 14:19 IST
Twitter

21 अगस्त। विराट कोहली ने ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में अपने करियर का 23वां शतक जमाकर कमाल कर दिया है। विराट कोहली ने इंग्लैंड की धरती पर अपना दूसरा शतक जमा दिया है। स्कोरकार्ड

इसके साथ - साथ ट्रेंट ब्रिज टेस्ट की दूसरी पारी में कोहली के द्वारा जमाया गया शतक उनके इंटरनेशनल करियर में 58वां शतक है। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS  

विराट कोहली ने आखिरकार इंग्लैंड की धरती पर एक ही सीरीज में दो शतक जमाकर साबित कर दिया कि वर्तमान समय में सबसे महान बल्लेबाज हैं।

आपको बता दें कि विराट कोहली 103 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन जब वो 103 रन पर आउट हुए तो उनके नाम एक खास संयोग जुड़ गया।

गौरतलब है कि साल 2001 में सचिन तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल करियर का 58वां शतक भी इंग्लैंड के खिलाफ ही बनाया था और सबसे रोचक बात ये है कि उस मैच में भी सचिन तेंदुलकर 103 रन बनाकर आउट हुए थे।

वहीं विराट कोहली ने भी इंटरनेशनल करियर का 58वां शतक इंग्लैंड के खिलाफ बनाए और 103 रन पर ही आउट हुए। जिससे एक दिलचस्प संयोग बन गया है।

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें