सईद अजमल को आईसीसी ने दी क्लीन चिट,अब खेल सकेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट

Updated: Wed, Feb 11 2015 00:23 IST

7 फरवरी/दुबई (CRICKETNMORE) । पाकिस्तान के स्टार ऑफ स्पिनर सईद अजमल के गेंदबाजी पर लगे बैन को आईसीसी ने हटा दिया है।  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने अजमल के अलावा बांग्लादेश के गेंदबाज सोहाग ग़ाज़ी के गेंदबाजी एक्शन को सही पाया है।



आईसीसी ने एक प्रैस रिलीज जारी कर के कहा है कि सईद अजमल और सोहाग गाजी दोनों खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में फिर से खेल सकते हैं। 

चेन्नई में आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त केंद्र में गेंदबाजी एक्शन की जांच में पाया गया कि दोनों खिलाड़ियों की कोहनी का फैलाव 15 डिग्री के अंदर था। आईसीसी द्वारा जारी नियमों के अनुसार कोहनी 15 डिग्री से ज्यादा नहीं घुमनी चाहिए। दोनों के गेंदबाजी एक्शन की जांच बीती 24 जनवरी को की गई थी। 

गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में श्रीलंका दौरे के दौरान श्रीलंकन टीम ने सईद अजमल के गेंदबाजी एक्शन की शिकायत की गई थी जिसके बाद उन्हें जांच के लिए ब्रिस्बेन जाना पड़ा था। जहां उनका गेंदबाजी एक्शन गलत पाया गया था और आईसीसी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके गेंदबाजी करने पर रोक लगा दी थी। इसके अलावा बांग्लादेश के गेंदबाज सोहाग गाजी की शिकायत वेस्टइंडीज दौरे के दौरान हुई थी और उनका गेंदबाजी एक्शन भी गलत पाया गया था। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें