तीन महीने बाद प्रतिस्पर्धी मैच खेलेंगे सईद अजमल

Updated: Tue, Feb 10 2015 04:21 IST

करांची/नई दिल्ली, 19 दिसंबर (CRICKETNMORE) । पाकिस्तान के निलंबित ऑफ स्पिनर सईद अजमल आखिरकार तीन महीने बाद एक प्रतिस्पर्धी मैच खेलेंगे। पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने गुरुवार को अजमल को कीनिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के आखिरी दो मैचों के लिये पाकिस्तान ए टीम में शामिल किया जो लाहौर में आज और कल खेले जायेंगे। अजमल ने कहा, ''आखिर में किसी मैच में अपने नये एक्शन को परखने का मेरे पास यह सुनहरा मौका है।’’

जरूर पढ़ें : भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट संबंधों पर पड़ सकता है असर

उन्होंने कहा, ''मुझ पर कोई दबाव नहीं है और मैं पहले की तरह गेंदबाजी करूंगा। फर्क बस इतना है कि मैंने अपने एक्शन में कुछ बदलाव किये हैं।’’ पीसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि अजमल को प्रतिस्पर्धी मैच में उतारने का फैसला इसलिये किया गया क्योंकि विश्व कप में बहुत कम समय बचा है और चयनकर्ता उसे आजमाना चाहते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें