ENG vs IND: साईं सुदर्शन ने किया टेस्ट डेब्यू, चेतेश्वर पुजारा ने दी डेब्यू कैप

Updated: Fri, Jun 20 2025 16:33 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज़ हो गया है। हेडिंग्ले के लीड्स मैदान में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में भारतीय टीम ने साईं सुदर्शन को डेब्यू करने का मौका दिया है। सुदर्शन टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले 317वें खिलाड़ी बन गए हैं।

सुदर्शन, जो पहले ही मेन इन ब्लू के लिए वनडे और टी-20 खेल चुके हैं, को उनकी कैप किसी और ने नहीं बल्कि अनुभवी टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने दी। मज़ेदार बात ये है कि सुदर्शन उसी नंबर पर खेलते हुए दिखेंगे जिस नंबर पुजारा भारत के लिए खेलते थे। इस खास पल में सुदर्शन और उनके नए साथियों ने उन्हें घेरा और पुजारा ने उन्हें हेडिंग्ले, लीड्स में इंग्लैंड और भारत के बीच पहले टेस्ट से पहले उनकी कैप दी।

सुदर्शन के अलावा इस मैच में करुण नायर को भी टीम में जगह दी गई जिसका मतलब ये है कि क्रिकेट ने एक बार फिर से उन्हें मौका दिया है। इस मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय ओपनर्स ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले घंटे में एक भी विकेट नहीं गिरने दिया। ताजा समाचार लिखे जाने तक भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 14 ओवर में 44 रन बना लिए हैं और वो चाहेंगे कि इस अच्छी शुरुआत को आगे भी जारी रखें।

इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है।

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत:  यशस्वी जायसवाल,केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर,प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें