VIDEO: क्या ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई चीटिंग? फील्डर की टोपी से रुकी बॉल फिर भी नहीं मिले पेनल्टी रन

Updated: Fri, Jan 05 2024 12:36 IST
Saim Ayub

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK Test) के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है जहां एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी सैम अयूब (Saim Ayub) गेंद का पीछा करते हुए चोटिल होने से बाल-बाल बचे और इसी बीच उनकी टोपी से गेंद रुक गई।

अकसर ही जब फील्डर के हेलमेट, टोपी, कपड़े या किसी अन्य चीज से गेंद रुक जाती है तो इसे अवैध फील्डिंग माना जाता है और उन पर पेनल्टी लगाते हुए बैटिंग टीम को 5 रन दिये जाने है, लेकिन सैम अयूब के केस में ऐसा नहीं हुआ। अब फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या यहां ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ चीटिंग हुई? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आज हम आपको इसका जवाब देंगे।

दरअसल, क्रिकेट के नियमों के अनुसार सैम अयूब के केस में यहां कोई भी अवैध फील्डिंग नहीं हुई थी। ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तानी खिलाड़ी ने जानबूझकर अपनी टोपी से बॉल को नहीं रोका था। वह डाइव कर रहे थे और इसी बीच उनकी टोपी अपने आप उनके सिर से निकलकर बॉल के ऊपर गिर गई। यही वजह है ऑस्ट्रेलिया को यहां पेनल्टी के 5 रन नहीं मिले। यानी किसी भी टीम के साथ यहां कोई चीटिंग नहीं हुई है।

बेहद खराब दिखी सिडनी की पिच

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि सैम अयूब ने जब फील्डिंग करते हुए डाइव किया तब सिडनी की आउटफील्ड का एक हिस्सा सैम अयूब के पैर से निकलकर बाहर गिर गया। सिडनी की पिच की खस्ता हालत सैम अयूब के लिए बेहद खतरनाक हो सकती थी और वो काफी बुरी तरह चोटिल हो सकते थे। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और वो तुरंत खड़े हो गए। लेकिन ये घटना सामने आने के बाद दुनियाभर के क्रिकेट फैंस और दिग्गज सिडनी की पिच पर सवाल कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें