WATCH: सैम अयूब ने 8 गेंदों में ही ला दिया था बवंडर, 'नो लुक सिक्स' ने तो दिल ही जीत लिया

Updated: Fri, Jan 12 2024 18:06 IST
Image Source: Google

Saim Ayub No Look Six: न्यूजीलैंड ने शुक्रवार (12 जनवरी) को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान को 46 रन से हराकर पांच मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच को जीतने के लिए पाकिस्तान के सामने 227 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य था लेकिन शाहीन अफरीदी की कप्तानी वाली पाकिस्तान 18 ओवरों में 180 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

हालांकि, जब ओपनर सैम अयूब ने शुरुआत की तो ऐसा लगा कि पाकिस्तान इस मैच को जीत सकता है लेकिन उनके रन आउट होते ही रनरेट धीमा होता चला गया और पाकिस्तान अंत में 46 रन से पीछे रह गया। इस मैच में अयूब ने सिर्फ 8 गेंदों में 27 रनों की तूफानी पारी खेलकर ये दिखा दिया कि उनमें वो एक्स फैक्टर है जिसकी पाकिस्तान को टी-20 फॉर्मैट में तलाश है।

अयूब ने इस मैच में 2 चौके और 3 छक्के लगाए और उनका एक छक्का तो इतना शानदार था जिसे आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना चाहेंगे। अयूब का ये नो लुक सिक्स इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इस छक्के को उन्हें जिस तरह से बाउंड्री के पार मारा उसे देखकर पता चलता है कि ये खिलाड़ी अलग ही श्रेणी का है। उनकी इस तूफानी पारी की झलक आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

वहीं, अगर इस मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाजी की बात करें तो ओपनिंग बल्लेबाजी से हटाए गए बाबर आजम नंबर 3 पर आए और पाकिस्तान के लिए उन्होंने लड़ने का जज्बा दिखाया। बाबर ने 35 गेदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 57 रन बनाए जबकि मोहम्मद रिजवान ने 25 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 4 विकेट, बेन सियर्स,एडम मिल्ने ने 2-2 विकेट और ईश सोढ़ी ने 1 विकेट अपने खाते में डाले। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 मैच 14 जनवरी को खेला जाएगा और पाकिस्तानी टीम उस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें