सेंट लूसिया किंग्स बनाम सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स - भविष्यवाणी, फैंटेसी XI टिप्स और संभावित प्लेइंग XI

Updated: Wed, Sep 15 2021 14:07 IST
Image Source: Google

कैरेबियन प्रीमियर लीग अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। सेंट लूसिया किंग्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। लीग स्टेज में दोनों ही बार सेंट लूसिया किंग्स की टीम ने सेंट किट्स को हराया है।

सेंट लूसिया किंग्स बनाम सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स: Match Details

  • दिनांक - 15 सितंबर, 2021
  • समय - शाम 7:30 बजे
  • स्थान - वॉर्नर पार्क, सेंट किट्स

सेंट लूसिया किंग्स बनाम सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स: मैच प्रीव्यू

सेंट लूसिया किंग्स की बल्लेबाजी बेहद शानदार चल रही है। टॉप से लेकर निचले क्रम तक सभी बल्लेबाजों ने अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। रोस्टन चेज और टिम डेविड सेंट लूसिया किंग्स की ओर से बल्लेबाजी में सबसे अहम है। पिछले मैच में मार्क देयाल ने बल्लेबाजी में धमाका किया था।

गेंदबाजी की बात करे तो वहाब रियाज सबसे बेहतरीन है। इसके अलावा रोस्टन चेज भी जरूरत पड़ने पर विकेट चटकाने में तत्पर है।

नेविस पैट्रियोट्स की बल्लेबाजी की बात करे तो उनके पास क्रिस गेल और एविन लुईस अभी बल्ले से आग उगल रहे हैं। कप्तान ड्वेन ब्रावो, फेबियन एलेन और शेरफेन रदरफोर्ड ने भी लंबे-लंबे शॉट खेलने में माहिर है। 

सेंट किट्स की टीम के लिए अभी तक ड्वेन ब्रावो और डोमनिक ड्रेक्स ने बेहद ही शानदार गेंदबाजी की है और उनसे इस बड़े मुकाबले में कुछ ऐसी ही उम्मीद है।

सेंट लूसिया किंग्स बनाम सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स Head To Head

कुल मैच - 4
सेंट लूसिया किंग्स- 7
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स - 5
नो रिजल्ट - 2

सेंट लूसिया किंग्स बनाम सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स संभावित प्लेइंग इलेवन:

सेंट लूसिया किंग्स - आंद्रे फ्लेचर (कप्तान और विकेटकीपर), रहकीम कॉर्नवाल, मार्क देयाल, रोस्टन चेज, डेविड विज, टिम डेविड, कीमो पॉल, कदीम एलेने, जेवर रॉयल, अल्जारी जोसेफ, वहाब रियाज

सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स - एविन लुईस, क्रिस गेल, जोशुआ डी सिल्वा (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, ड्वेन ब्रावो (कप्तान), फैबियन एलन, डोमिनिक ड्रेक्स, शेल्डन कॉटरेल, नसीम शाह, जॉन-रस जग्गेसर, फवाद अहमद

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

सेंट लूसिया किंग्स बनाम सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स फैंटेसी इलेवन:

  • विकेटकीपर- आंद्रे फ्लेचर
  • बल्लेबाज - एविन लुईस, शेरफेन रदरफोर्ड, मार्क देयाल
  • ऑलराउंडर - डोमिनिक ड्रेक्स, फैबियन एलन, डेविड विज, रोस्टन चेस
  • गेंदबाज - फवाद अहमद, जेवर रॉयल, वहाब रियाज
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें