श्रीलंका के इस पूर्व ऑलराउंडर को तगड़ा झटका, मैच फिक्सिंग मामले में दोषी ठहराते हुए ICC ने लगाया 5 साल का बैन

Updated: Fri, Aug 15 2025 18:58 IST
Image Source: Google

ICC Imposes 5-year Ban To Saliya Saman: श्रीलंका के पूर्व डोमेस्टिक क्रिकेटर सालिया समन को ICC की एंटी-करप्शन ट्रिब्यूनल ने 2021 अबू धाबी T10 लीग में मैच फिक्सिंग की कोशिश का दोषी पाया है। पुणे डेविल्स टीम से जुड़े इस खिलाड़ी पर 5 साल का बैन लगाया गया है, जिसमें से 2 साल की सज़ा वह पहले ही काट चुके हैं। मामला कई आर्टिकल्स के उल्लंघन का है, जिसमें मैच को प्रभावित करने और खिलाड़ियों को रिश्वत की पेशकश शामिल है।

श्रीलंका के पूर्व डोमेस्टिक ऑलराउंडर सालिया समन के क्रिकेट करियर पर बड़ा झटका लगा है। ICC की इंडिपेंडेंट एंटी-करप्शन ट्रिब्यूनल ने उन्हें 2021 अबू धाबी T10 लीग के दौरान करप्शन के कई मामलों में दोषी ठहराते हुए 5 साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया है। यह बैन 13 सितंबर 2023 से बैकडेट किया गया है, यानी वह पहले ही 2 साल की सज़ा काट चुके हैं।

सालिया समन 2021 में अबू धाबी T10 लीग में पुणे डेविल्स फ्रेंचाइज़ी के साथ जुड़े थे। उस सीज़न में टीम ने 6 में से सिर्फ 1 मैच जीता और आखिरी स्थान पर रही। ICC के मुताबिक, समन ने 2020-21 सीज़न में मैच को प्रभावित करने (आर्टिकल 2.1.1), खिलाड़ियों को करप्शन के लिए इनाम देने (आर्टिकल 2.1.3), और दूसरों को कोड तोड़ने के लिए प्रोत्साहित करने (आर्टिकल 2.1.4) जैसे गंभीर उल्लंघन किए।

क्रिकेट करियर की बात करें तो 39 वर्षीय सालिया समन का डोमेस्टिक करियर ठिक ठाक रहा है, उन्होंने 101 फर्स्ट-क्लास, 77 लिस्ट A और 47 T20 मैच खेले हैं, जिसमें कुल मिलाकर 5000 से ज्यादा रन और 350 से ज्यादा विकेट लिए हैं। लेकिन करप्शन के चलते उनका नाम अब विवादों में है।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस मामले में समन अकेले नहीं थे सितंबर 2023 में ICC ने कुल 8 लोगों पर आरोप लगाए थे, जिनमें सभी का संबंध पुणे डेविल्स से था। इसी लीग के दौरान बांग्लादेश के ऑलराउंडर नासिर हुसैन को भी करप्शन के आरोप में 2 साल का बैन झेलना पड़ा था, जो इस साल पूरा हुआ और वह ढाका प्रीमियर लीग में वापसी कर चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें