WATCH: पाकिस्तानी कप्तान के चेहरे के बदले हाव-भाव, जब रिपोर्टर ने अफगानिस्तान को बता दिया एशिया की दूसरी बेस्ट टीम
सलमान अली आगा का रिएक्शन उस वक्त बदल गया जब एक रिपोर्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अफगानिस्तान को एशिया की दूसरी सबसे बेहतरीन टीम बता दिया। सवाल सुनते ही उनके चेहरे पर हल्की मुस्कान आ गई। यह बयान एशिया कप 2025 और उससे पहले होने वाली ट्राई-सीरीज के माहौल को और रोचक बना रहा है।
पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई के बीच 29 अगस्त से शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होने जा रही टी20 ट्राई-सीरीज से पहले एक दिलचस्प वाकया सामने आया। पाकिस्तान की कमान संभाल रहे सलमान अली आगा प्रेस कॉन्फ्रेंस में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान और यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम के साथ मौजूद थे। इसी दौरान एक रिपोर्टर ने सवाल पूछते हुए अफगानिस्तान को एशिया की "दूसरी सबसे बेहतरीन टीम" करार दिया।
रिपोर्टर का यह बयान सुनकर आगा के चेहरे के भाव बदल गए और उन्होंने हल्की मुस्कान दी, जिसे कैमरों ने तुरंत कैद कर लिया। उनके इस रिएक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं और फैन्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
VIDEO:
दरअसल, हाल के दिनों में अफगानिस्तान का प्रदर्शन शानदार रहा है। 2023 वनडे वर्ल्ड कप के एक मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को मात दी थी, वहीं 2024 टी20 वर्ल्ड कप में टीम ने न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीमों को हराते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। इसके अलावा, चैंपियंस ट्रॉफी में भी अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर सबको चौंकाया था।
वहीं पाकिस्तान का प्रदर्शन हाल में निराशाजनक रहा है। टीम 2024 टी20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड से ही बाहर हो गई थी और चैंपियंस ट्रॉफी में भी जीत दर्ज करने में नाकाम रही। अब इस ट्राई-सीरीज और उसके बाद होने वाले एशिया कप को पाकिस्तान के लिए अपनी फॉर्म वापस पाने का अहम मौका माना जा रहा है।
Also Read: LIVE Cricket Score
ट्राई-सीरीज में पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें तीन बार तक आमने-सामने आ सकती हैं, जबकि एशिया कप में दोनों को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है। ऐसे में क्रिकेट फैन्स इन दोनों टीमों की भिड़ंत का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।