VIDEO : 'हर वक्त कोई बंदा स्कोर नहीं करता है', फवाद आलम के बचाव में उतरे सलमान बट्ट

Updated: Thu, Mar 17 2022 17:33 IST
Cricket Image for VIDEO : 'हर वक्त कोई बंदा स्कोर नहीं करता है', फवाद आलम के बचाव में उतरे सलमान बट् (Image Source: Google)

Pakistan vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कराची में खेले गए दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए हारे हुए मैच को ड्रॉ में तब्दील कर दिया। पाकिस्तान के लिए बाबर आजम (Babar Azam), अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने संयम और हौंसला दिखाते हुए लड़ाई लड़ी और आखिरकार मैच बचा लिया। 

हालांकि, इस सीरीज में एक ऐसा बल्लेबाज़ भी है जिसे पाकिस्तान के मिडल ऑर्डर की ज़ान कहा जा रहा था लेकिन वो अभी तक बुरी तरह से फ्लॉप रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं 36 साल के फवाद आलम की जो अभी तक इस सीरीज में फ्लॉप रहे हैं। यही कारण है कि फैंस सवाल उठा रहे हैं कि आखिरकार फवाद को हो क्या गया है। 

इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने फवाद का बचाव करते हुए आलोचकों पर अपनी भड़ास निकाली है।  सलमान बट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, 'यार, हर वक्त हर बंदा स्कोर नहीं करता है। अगर हर वक्त हर बंदा स्कोर करेगा तो टीम का स्कोर हर बार 700-800 होगा। पिछले साल की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में था वो। 4-5 सेंचुरी लगाई हैं, हर फिफ्टी को सेंचुरी मे तब्दील किया है। मुझे नहीं लगता है कि उनके साथ कुछ गलत है।'

इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि एक दो मैचों में कई बार रन नहीं बनते हैं, इसका मतलब ये नहीं है कि आप सवाल उठाने शुरू कर दो। आपको बता दें कि पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में रिकॉर्ड 172 ओवर खेलकर असाधारण मैच को ड्रॉ कर दिया। इस दौरान कप्तान आजम ने 196, शफीक ने 96 और रिज़वान ने नाबाद (104) रन बनाए और पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में आगे निकलने से रोक दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें