'शाहीन, बुमराह से कम नहीं है', जसप्रीत बुमराह vs अफरीदी डिबेट पर बोले पूर्व कैप्टन
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सुर्खियों में हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में बुमराह ने 6 विकेट झटककर क्रिकेट जगत की अधिकतम हेडलाइन पर कब्जा किया। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह यकीनन सभी फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं लेकिन, एक और गेंदबाज है जो उनसे बिल्कुल कम नहीं है। सलमान बट ने एक और गेंदबाज की ओर इशारा किया, जो उन्हें लगता है कि बुमराह के ही बराबर है।
सलमान बट ने पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की जमकर तारीफ की है। पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट ने ये भी कहा है कि भले ही शाहीन को अभी लंबा रास्ता तय करना है, लेकिन बावजूद इसके अपने अनुभव से जो अफरीदी ने प्रभाव डाला है वो दुर्लभ है।
यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए शाहीन अफरीदी ने कहा, 'शाहीन ने उतना क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन वो बेस्ट गेंदबाजों में से एक है। वह उनसे (बुमराह) या किसी से कम नहीं हैं। अनुभव के साथ शाहीन केवल बेहतर होता जाएगा। उसके पास अधिक गति होगी और एक अलग एंगल से वो विपक्षी टीम पर कहर ढाएगा। उन्हें गेंदबाजी करते देखना एक रोमांचक अनुभव है।'
यह भी पढ़ें: धोनी मदद करके किसी को नहीं बताते, चुपचाप करवाई पड़ोसी के घर की मरम्मत
सलमान बट ने आगे कहा, 'बुमराह और शाहीन दोनों को प्रदर्शन करते हुए देखना बहुत मजेदार है और जिस तरह से वे नई गेंद से गेंदबाजी करते हैं, ऐसा लगता है जैसे कोई विकेट कभी भी गिर सकता है। किसी दूसरे गेंदबाज को देखकर आपको यह एहसास नहीं होता।'
यह भी पढ़ें: विराट कोहली: डार्क सिहरन पैदा करती है, 70 शतक पर अटके किंग कोहली की हंसी
सलमान बट ने कहा , 'जाहिर है, बुमराह ने बहुत अधिक क्रिकेट खेला है और शानदार प्रदर्शन किया है इसलिए इस समय कोई तुलना नहीं होनी चाहिए। एक ने बहुत ज्यादा खेला है दूसरे ने इतना नहीं।'