कोहली-विलियमसन मामले में सलमान बट्ट ने वॉन को लताड़ा, कहा- वनडे में एक भी शतक नहीं तो बात भी मत करो

Updated: Sun, May 16 2021 14:52 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक बयान में भारतीय कप्तान विराट कोहली के खिलाफ तीखे बोल बोले थे। उन्होंने कीवी कप्तान केन विलियमसन की आड़ में कोहली को निशाना बनाते हुए कहा था कि विराट कोहली सिर्फ इंस्टाग्राम की वजह से लोगों के बीच प्रसिद्ध है। अगर विलियमसन भी भारत के होते तो वो भी कोहली जैसे ही लोगों के बीच जाने जाते।

वॉन ने स्पार्क स्पोर्ट से बात करते हुए कहा, "अगर केन विलियमसन भारतीय होते तो वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होते। लेकिन, ऐसा नहीं है क्योंकि आप को ऐसा कहने नहीं दिया जाएगा क्योंकि आपके पास विराट कोहली हैं लेकिन विराट कोहली महान नहीं हैं लेकिन वो विराट कोहली की बराबरी नहीं कर सकते क्योंकि उनके 100 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स नहीं हैं।"

लेकिन इसी बीच पाकिस्तान के बाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाजी सलमान बट्ट ने वॉन को कोहली और विलियमसन की तुलना के लिए खरी खोटी सुनाई है। बट्ट ने कहा है कि कोहली एक बड़े देश से आते है इसलिए उनका एक बड़ा फैन बेस भी है। उन्होंने आगे कहा कि कोहली का रिकॉर्ड भी इस बात की गवाही देता है कि वो सबसे बेहतर क्यों है।

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन्होंने वॉन का जवाब देते हुए कहा," दोनों की तुलना भी कौन कर रहा है? माइकल वॉन। वह इंग्लैंड के लिए एक बेहतरीन कप्तान थे लेकिन जिस तरह से वो बल्लेबाजी करते थे वो बिल्कुल साधारण था। वो टेस्ट में एक अच्छे बल्लेबाज थे लेकिन वनडे में एक भी शतक नहीं जमाया था। और अगर एक ओपनर होने के नाते आपके नाम कोई शतक नहीं है तो इस चर्चा को कोई काम नहीं है। बात यह है कि उन्हें कुछ ना कुछ बोलने की आदत है जिसे विवाद पैदा हो। इसक अलावा लोगों के पास भी एक टॉपिक को खींचने के लिए अधिक समय है।"

बट्ट ने साथ ही विलियमसन की भी तारीफ की और कहा कि वो एक वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज है। इसलिए वॉन ने जो भी कहा उसका कोई मतलब नहीं है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें