'अगर WTC इंडिया के लिए जरूरी था, तो 20 दिन पहले IPL खत्म कर देते'
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों के अंतर से हराकर टेस्ट चैंपियनशिप जीत ली। पैट कमिंस के नेतृत्व वाली टीम पांचों दिन विरोधियों पर हावी रही और भारत को बैकफुट पर रखा। इस हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस वार्ता की जहां उन्होंने फाइनल के आयोजन स्थल के बारे में खुलकर बात की।
उन्होंने इंग्लैंड में चैंपियनशिप मैच आयोजित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की पसंद पर हमला किया और कहा कि खेल जून से पहले आयोजित किया जाना चाहिए। उन्होंने मेगा इवेंट आयोजित करने के लिए मार्च को एक आदर्श समय के रूप में सुझाया। हालांकि, अब रोहित के इस बयान पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट्ट ने पलटवार किया है।
बट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, ’रोहित शर्मा ने पूछा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जून में क्यों होता है। उन्होंने ये भी कहा कि इसे इंग्लैंड से बाहर ले जाया जाना चाहिए। ये वो वाद-विवाद हैं जो अनुकूल परिणाम ना मिलने पर होते हैं। इसके बजाय, हमें प्राथमिकताओं के बारे में बात करनी चाहिए। अगर डब्ल्यूटीसी फाइनल भारत की प्राथमिकता थी तो उन्हें 20 दिन पहले आईपीएल खत्म कर देना चाहिए था। उन्हें काउंटी टीमों के खिलाफ कुछ मैच खेलने के लिए फाइनल से 15 दिन पहले अपनी टीम इंग्लैंड भेज देनी चाहिए थी।'
Also Read: Live Scorecard
इसके अलावा, 38 वर्षीय बट्ट ने कहा कि जब से विराट कोहली ने 2022 की शुरुआत में टेस्ट कप्तान के रूप में इस्तीफा दिया है, तब से भारत के लिए काम मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा, 'भारत का टेस्ट में विदेशों में प्रभावशाली रिकॉर्ड है। हालांकि, विराट कोहली के कप्तान के रूप में पद छोड़ने के बाद से यह सब ढलान पर है। तब से चीजें स्थिर नहीं हैं। वो वैसे भी भारत में बिना कप्तान के भी जीते होते। टीम के विदेश दौरे पर ही कप्तानी का आकलन किया जा सकता है।' आपको बता दें कि भारत ने अब तक लगातार दो डब्ल्यूटीसी फाइनल खेले हैं, लेकिन दोनों मौकों पर हार का सामना करना पड़ा है।