कोच रवि शास्त्री ने कप्तान विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान, कह दी ऐसी बात
7 जनवरी। आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में खेली गई टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने कप्तान विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए कहा कि क्रिकेट के इस प्रारूप को लेकर उनसे अधिक जुनून दुनिया की किसी दूसरी टीम के कप्तान में नहीं है। इसके अलावा, शास्त्री ने इस ऐतिहासिक जीत को आस्ट्रेलिया दौरे पर अब तक भारतीय टीम की कमान संभालने वाले अन्य कप्तानों के साथ साझा करने से साफ इनकार कर दिया।
कोहली की प्रशंसा करते हुए शास्त्री ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि जिस जुनून के साथ कोहली टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं, उसी जुनून के साथ कोई और खिलाड़ी खेलता है। मैंने ऐसा जुनून टेस्ट क्रिकेट के लिए किसी अन्य टीम के कप्तान में नहीं देखा। वह काफी भावात्मक हैं और यहीं चीज उन्हें दूसरों से अलग करती है।"
भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में खेली गई चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत हासिल कर 71 साल के सूखे को समाप्त कर नया इतिहास रचा।
पूर्व कप्तान लाला अमरनाथ से लेकर महेंद्र सिंह धोनी तक कई खिलाड़ियों ने 71 साल के दौरान आस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम की कमान संभाली। ऐसे में इस ऐतिहासिक जीत को उन कप्तानों के साथ साझा करने के बारे में पूछे जाने पर शास्त्री ने कहा, "बीता समय इतिहास है और भविष्य एक रहस्य है। हमने 71 साल बाद जीत हासिल की है और मैं वर्तमान में रहना पसंद करूंगा। मैं अपने कप्तान को भारतीय टीम का कप्तान होने और आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार टेस्ट सीरीज में जीत दिलाने के लिए सलाम करता हूं।"
1983 - was big
1985 - was big
2019 - is as big if not the biggest as it has come in the toughest format.
Salute you Virat and boys for making this happen