सैम बिलिंग्स ने गवाया फिलिप सॉल्ट का लड्डू कैच पकड़ने का मौका,हवा में ढूंढते रह गए गेंद,देखें Funny Video

Updated: Wed, Aug 07 2024 12:07 IST
Image Source: Twitter

ओवल इनविंसिबल्स के कप्तान औऱ विकेटकीपर सैम बिलिंग्स(Sam Billings) ने मंगलवार (6 अगस्त) को मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेले गए द हंड्रेड 2024 के मुकाबले में फिलिप सॉल्ट (Philip Salt)  का कैच पकड़ने का आसान सा मौका गंवा दिया क्योंकि उन्हें पता ही नही चला कि गेंद कहां गई। 

मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की पारी की 49वीं गेंद पर नाथन एलिस के खिलाफ सॉल्ट रिवर्स स्वीप खेलने गए। लेकिन ठीक से संपर्क नहीं हुआ और गेंद कंधे पर लगकर ऊपर हवा में उछल गई। जिसके विकेटकीपर बिलिंग्स अपने पीछे की तरफ मुड़े देखने के लिए गेंद कहां गई है, लेकिन गेंद उनके आगे की तरफ ही थी। गेंद जमीन से टकराने के बाद वापस स्टंप की तरफ आई औऱ सामने से गेंदबाज को आता देखे सॉल्ट ने इस गेंद पर रन चुराने का मन बदल दिया। 

बिलिंग्स के पास इस गेंद पर कैच आउट और रनआउट, तोनों तरह से सॉल्ट को पवेलियन भेजने का मौका था। लेकिन वह गेंद को  सही समय पर ढूंढ ही नहीं पाए। इस घटना के बाद बिलिंग्स हंसते हुए नजर आए। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैनचेस्टर की टीम के लिए सॉल्ट ने 28 गेंदों में 34 रन की पारी खेली, जिसमें तीन चौके और एक छक्का जड़ा। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by The Hundred (@thehundred)

गौरतलब है कि इस रोमांचक मैच में ओवल ने मैनचेस्टर को 3 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ओवल की टीम ने सैम कुरेन 38 गेंदों में 68 रन औऱ विल जैक्स 20 गेंदों में 41 रन की शानदार पारियों के दम पर 8 विकेट गवाकर 164 रन बनाए। 

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

इसके जवाब में मैनचेस्टर की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन तक ही पहुंच सकी। सॉल्ट के अलावा ओपनिंग बल्लेबाज मैथ्यू हर्स्ट ने 29 गेंदों में 50 रन और पॉल वॉल्टर ने 14 गेंदों  28 रन बनाए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें