ENG vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI की घोषणा, ये खिलाड़ी करेगा डेब्यू

Updated: Tue, May 20 2025 17:57 IST
Image Source: AFP

England Squad for Zimbabwe Test: जिम्बाब्वे के खिलाफ गुरुवार (22 मई) से ट्रेंट ब्रिज में होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इस मुकाबले में तेज गेंदबाज सैम कुक डेब्यू करेंगे, जिसकी पुष्टि इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम कर चुके थे। 

27 साल के कुक के अलावा जोश टंग भी टीम में आए हैं, जो ज्यादातर समय चोटिल रहने के चलते दो साल से टीम से बाहर चल रहे थे। टीम के तीसरे तेज गेंदबाज गस एटकिंसन हैं औऱ इकलौते स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में शोएब बशीर। 

बता दें कि इस मुकाबले से बेन स्टोक्स की भी वापसी हो रही है, जो आखिरी बार दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे। 

मैथ्यू पॉट्स, जिन्हें इस महीने के अंत में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले मैच के लिए इंग्लैंड की लिमिटेड ओवरों की टीम में शामिल किया गया है, तेज गेंदबाजों में शामिल नहीं हैं।

बता दें कि जिम्बाब्वे की टीम 22 साल बाद इंग्लैंड की सरजमीं पर कोई टेस्ट मैच खेलेगी। 

 

जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम

Also Read: LIVE Cricket Score

1 जैक क्रॉली, 2 बेन डकेट, 3 ओली पोप, 4 जो रूट, 5 हैरी ब्रुक, 6 बेन स्टोक्स (कप्तान), 7 जेम्स स्मिथ (विकेट कीपर), 8 गस एटकिंसन, 9 जोश टंग, 10 सैम कुक, 11 शोएब बशीर

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें