19 साल के इस ऑलराउंडर ने इंग्लैंड टीम में ली जो रूट की जगह, सिलेक्टर्स का बड़ा फैसला

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

24 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया औऱ न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली ट्राई टी20 सीरीज में जो रूट की जगह सर्रे के ऑलराउंडर सैम कर्रेन को इंग्लैंड टीम में जगह दी गई है। सैम इंग्लैंड के खिलाड़ी टॉम कर्रेन के छोटे भाई हैं। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

19 साल के सैम कर्रेन को रूट की जगह के साथ-साथ बेन स्टोक्स के कवर के तौर पर मौका दिया गया है। बता दें कि बेन स्टोक्स को ब्रिस्टल में मारपीट के मामले में सुनवाई के लिए इस सीरीज के बीच में वापस इंग्लैंड लौटन पड़ेगा। ये सुनवाई 13 फरवरी को होनी है। 

 

बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करने वाले कर्रेन के पास टी20 फॉर्मेट में खेलने का अच्छा अनुभव है। उन्होंने 43 टी20 मैच खेले हैं। हाल ही में वह सुपर स्मैश टी20 टूर्नामेंट में ऑकलैंड की तऱफ से खेले थे, जहां उन्होंने 26.6 की औसत से रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 9 विकेट भी हासिल किए हैं।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

इंग्लैंड को ट्राई टी20 सीरीज में पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 फरवरी को होबार्ट में और 10 फरवरी को मेलबर्न में खेलेगी। इसके बाद टीम न्यूजीलैंड पहुचेंगी और कीवी टीम के खिलाफ 13 फरवरी औऱ 18 फरवरी को मैच खेलेगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें