हांगकांग में जन्म, स्कॉटलैंड में पढ़ाई, ऑस्ट्रेलिया के लिए अंडर-19 और अब इंग्लैंड के लिए डेब्यू में धमाल
इंग्लैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में आयरलैंड को 48 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। बारिश की वजह से पहला मैच धुल गया था लेकिन दूसरे मैच में इंग्लैंड ने आयरलैंड को बुरी तरह से धो दिया। इंग्लैंड की इस जीत में विल जैक्स, सैम हैन और रेहान अहमद ने अहम भूमिका निभाई लेकिन इस मैच में डेब्यू करने वाले सैम हैन काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं।
हैन ने 82 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 89 रनों की शानदार पारी खेली। इस मैच में हैन पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए और आयरिश गेंदबाजों पर शुरू से ही हल्ला बोल दिया। हालांकि, वो अपने डेब्यू मैच में शतक बनाने से चूक गए लेकिन इसके बावजूद वो सोशल मीडिया पर फैंस के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं क्योंकि उनकी कहानी ही काफी दिलचस्प है।
सैम हैन की दिलचस्प कहानी
दरअसल, सैम हैन का जन्म हांग कांग में हुआ लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई करने के लिए स्कॉटलैंड का रुख किया। पढ़ाई के साथ-साथ वो वार्विकशर काउंटी टीम में भी सेलेक्ट हो गए और वहां काउंटी क्रिकेट खेला। मज़ेदार बात ये रही कि हैन अपनी आगे की पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया चले गए और वहां क्वींसलैंड में पढ़ाई करने के साथ0-साथ वो ऑस्ट्रेलिया के लिए अंडर 19 क्रिकेट भी खेल गए। हैन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2012 अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला। इस दौरान उन्होंने दो मैचों में 43 रन बनाए।
Also Read: Live Score
यहां से उनकी कहानी में एक और मोड़ आया जिसके चलते वो इंग्लैंड शिफ्ट हो गए। हैन का इंग्लैंड शिफ्ट होना लाज़मी था क्योंकि उनके माता-पिता इंग्लैंड से ही थे। हांगकांग, स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया घूमने के बाद हैन आखिरकार इंग्लैंड में ही रुक गए और इसके बाद उन्होंने 2014 में काउंटी शतक लगाया और अब लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के चलते उन्हें इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने का मौका भी मिल गया। अपने पहले ही मैच में उन्होंने दिखा दिया है कि वो एक लंबी रेस के घोड़े हैं लेकिन फिलहाल उन्हें इंग्लिश टीम में जगह बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी क्योंकि टीम में बहुत कॉम्पिटिशन चल रहा है।