'हर बॉल पर मारूंगा छक्का', अखिलेश यादव ने दिया योगी जी को क्रिकेट मैच का चैलेंज

Updated: Fri, Feb 24 2023 11:29 IST
Image Source: Google

Akhilesh Yadav Challenge Yogi Adityanath: यूपी विधानसभा बजट सत्र 2023 की शुरुआत हो चुकी है और इस सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव योगी सरकार पर जमकर हमला बोलते दिखे हैं और सदन में सरकार को कानून-सुरक्षा व्यवस्था से लेकर विकास और रोजगार के मामलों पर घेरते भी दिखे। इसी बीच अखिलेश ने कुछ ऐसा कह दिया कि वो लाइमलाइट में आ गए।

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने सदन में सीएम योगी को क्रिकेट मुकाबले के लिए चैलेंज कर दिया और साथ ही ये भी कह दिया कि अगर योगी जी उनके साथ क्रिकेट मैच खेलते हैं तो वो योगी की हर बॉल पर छक्का मारेंगे। जब अखिलेश यादव योगी जी को सदन में ये चैलेंज दे रहे थे तो सदन में मौजूद सदस्य ठहाके लगाते हुए दिखे।

अपने संबोधन में अखिलेश यादव ने योगी जी को चैलेंज देते हुए कहा, “एक दिन क्रिकेट का मैच हो जाए इकाना स्टेडियम में, देखते हैं कि कितने टप्पे के बाद नेता सदन बॉल पर बैट मारते हैं और जब मैं बैटिंग करूंगा तो नेता सदन आप जितनी बार बॉल फेंकोगे मैं उतने छक्के मारूंगा। वैसे तो नेता सदन बहुत अच्छे खिलाड़ी लगते हैं मुझे। अभी कुछ दिन पहले पूरी दुनिया के लोग टीवी के सामने बैठे थे और दुनिया के लोग एक खेल को देख रहे थे। हमारे नेता सदन टीवी के सामने अकेले बैठकर एक खेल देख रहे थे।मैं नेता सदन को बताना चाहता हूं कि फुटबॉल का मैच अकेले नहीं देखा करते। फुटबॉल का मैच ज्यादातर लोग एक ग्रुप में बैठकर देखते हैं और जिस टीम को वो सपोर्ट करते हैं उस टीम की ड्रेस पहनकर बैठते हैं।”

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

अखिलेश यादव की बातों पर योगी जी और बाकी सदस्य भी सदन में मुस्कुराते नजर आए। इसके अलावा अखिलेश ने योगी सरकार को उनके पिछले चुनावी घोषणापत्र को लेकर भी घेरा कि आखिरकार आपने जो काम करने का वादा किया था उनमें से क्या किया है। आपने गोरखपुर की जनता के लिए क्या किया। कम से कम एक इंटरनेशनल स्टेडियम गोरखपुर में ही बना देते।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें