समित पटेल ने चुनी अपनी ऑलटाइम XI, 2 भारतीय खिलाड़ियों को किया शामिल

Updated: Sat, Jul 03 2021 12:38 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज समित पटेल (Samit Patel) ने अपनी पंसदीदा ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। समित पटेल जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड टीम के लिए कई मैचों में अहम योगदान दिया उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियो पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है। समित पटेल की प्लेइंग इलेवन में 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शामिल हैं।

समित पटेल ने अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर भी ठीक-ठाक भरोसा जताया है। समित पटेल ने अपनी टीम में 2 भारतीय खिलाड़ी को चुना है। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर समित पटेल की ऑल टाइम इलेवन में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।

इसके अलावा समित पटेल ने अपनी टीम में टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को भी बतौर ओपनल शामिल किया है। समित पटेल की टीम में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने अपनी टीम में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट को शामिल नहीं किया है। समित पटेल ने अपनी टीम का विकेटकीपर कुमार संगकारा को बनाया है।

कुछ इस तरह से नजर आती है समित पटेल की ऑल टाइम इलेवन टीम: वीरेंद्र सहवाग, हाशिम अमला, रिकी पॉटिंग, जैक कैलिस, केविन पीटरसन, कुमार संगकारा, डेल स्टेन, शेन वॉर्न, जेम्स एंडरसन, ग्लेन मैक्ग्गा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें