सुनील नरेन को मिली टी-20 वर्ल्ड कप टीम में जगह, वेस्टइंडीज टीम घोषित
पोर्ट ऑफ स्पेन, 30 जनवरी | संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के चलते पिछले नंबवर में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिए गए वेस्टइंडीज के ऑफ स्पिनर सुनील नरेन को मार्च में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल किया गया है। नबंवर में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान नरेन के गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध पाया गया था। एक स्वतंत्र निरिक्षण के दौरान पाया गया था कि उनकी कोहनी 15 डिग्री से ज्यादा घूमती है। टी-20 वर्ल्ड कप आठ मार्च से भारत की मेजबानी में खेला जाएगा।
2015 वर्ल्ड कप के लिए भी नरेन को टीम में शामिल किया गया था लेकिन 2014 चैम्पियंस लीग टी-20 में गेंदबाजी एक्श्न की शिकायत के बाद उन्होंने अपने एक्शन में सुधार करने के लिए अपना नाम वापस ले लिया था। मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप चैम्पियन वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में एकदिवसीय और टेस्ट टीम के कप्तान जैसन होल्डर को भी टीम में जगह दी है। होल्डर को टी-20 टीम में पहली बार शामिल किया गया है।
टीम को कप्तान डैरन समी को बनाया गया है।
टीम : डैरन सैमी (कप्तान), सैमुएल बद्री, सुलेमन बेन, डैरन ब्रावो, ड्वायन ब्रावो, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, जैसन होल्डर, सुनील नरेन, कैरन पोलार्ड, दिनेश रामदीन, आंद्रे रसेल, मार्लव सैमुएल्स, लेंडल सिमंस, जैरोम टेलर।