बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानिए टेस्ट और टी-20 की पूरी टीम

Updated: Thu, Oct 24 2019 17:04 IST
twitter

24 अक्टूबर,नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने की शुरूआत में होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के लिए आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। 

संजू सैमसन और शिवम दुबे को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा कुलदीप यादव चोट की वजह से इस टीम में शामिल नहीं हैं। रोहित शर्मा कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। विराट कोहली को आराम दिया गया है।

गौरतलब है कि भारत औऱ बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच 3 नवंबर को दिल्ली में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 7 नवंबर को राजकोट औऱ 10 नवंबर को तीसरा टी-20 नागपुर में खेला जाएगा। इसके बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 

भारतीय टीम टी-20 सीरीज के लिए 

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर

शिवम दुबे को पहली दफा टी-20 टीम में शामिल किया गया है तो वहीं संजू सैमसन एक टी-20 मैच भारत के लिए पहले खेल चुके हैं। गौरतलब है कि दोनों खिलाड़ियों ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार पऱफॉर्मेंस किया था। वहीं युजवेंद्र चहल की वापसी हुई है।

इसके अलावा टेस्ट सीरीज के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। आगे क्लिक करके देंखे-

 

टेस्ट सीरीज के लिए भी भारतीय टीम

टेस्ट सीरीज में कुलदीप यादव की वापसी हुई है तो वहीं रांची टेस्ट में डेब्यू करने वाले शाहबाज नदीम को मौका नहीं मिला है।

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा, रविंद्र जडेजा, अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा, शुभमन गिल और ऋषभ पंत

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें