सैमसन में द्रविड़ का धैर्य व डिविलियर्स जैसे प्रवाहमय बैटिंग के गुण-जॉर्ज

Updated: Sun, Jan 18 2015 07:36 IST

बेंगलूरू, 08 अगस्त (हि.स.) । अंतरराष्ट्रीय पटल पर तेजी से उभर रहे भारतीय क्रिकेट के उदीयमान सितारे संजू सैमसन की तारीफ करते हुए उनके कोच बीजू जॉर्ज ने का मानना है कि उनके इस शिष्य में राहुल द्रविड़ जैसा धर्य और एबी डिविलियर्स जैसे प्रवाहमय बल्लेबाजी करने के गुण है जिससे वह आने वाले दिनों में भारत का विशेष खिलाड़ी साबित होगा।

जॉर्ज ने कहा कि संजू द्रविड़ और एबी का मिश्रण है। वह तेजतर्रार बल्लेबाजी कर लेता है और दृढ संकल्प वाला खिलाड़ी है। केरल के इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाजी को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिये भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

जॉर्ज ने कहा कि भले ही संजू तेजतर्रार और आक्रामक बल्लेबाज है लेकिन उसमें लंबी पारी खेलने के गुण भी मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि उसमें द्रविड़ की तरह लंबी पारियां खेलने की क्षमता है। वह जानता है कि पारी को कैसे आगे बढ़ाना है। वह जब भी द्रविड़ से बात करता है तो उनसे खेल के बारे में अधिक से अधिक सीखने की कोशिश करता है। उन्होंने कहा कि यहां तक कि जब वह आक्रमण करता है तो सीधे बल्ले से करता है। वह कभी एक्रास द लाइन नहीं खेलता है. उसने गेंदबाजों पर दबाव बनाने के लिये नयी रणनीति अपनायी है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें