जिम्बाब्वे सीरीज से बाहर हुए अंबाती रायडू, संजू सैमसन टीम में शामिल

Updated: Mon, Jul 13 2015 09:52 IST

13 जुलाई, नई दिल्ली(CRICKETNMORE) जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में शतक जमाने वाले अम्बाती रायडू चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए है। रायडू की जगह बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया है। 

पहले वनडे में अंबाती रायडू ने शानदार 124 रन की पारी खेली थी जिससे भारत की टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई थी। इतना ही नहीं रायडू ने दूसरे वनडे में भी 41 रनों की अहम पारी खेली थी। दोनों वनडे में भारत के लिए उपयोगी पारी खेलने वाले रायडू के अचानक से चोटिल हो जाने के कारण भारत की टीम के लिए तीसरे वनडे में खासा परेशानी का सामना करना पड़ा सकता है। क्योंकि भारतीय बल्लेबाजी जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरूआती 2 वनडे में कोई कमाल नहीं दिखा पाई है।

हालांकि दूसरे वनडे में कप्तान रहाने और मुरली विजय ने हाफ सेंचुरी जमाई थी लेकिन भारतीय बल्लेबाजी पूरे टूर्नामेंट में अबतक 300 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। तीसरे वनडे के लिए टीम मेंशामिल किए गए संजू सैमसन ने अब कर 21 फर्स्ट क्लास मैचों में 44 के बेहतरीन औसत के साथ 1386 रन बनाए हैं। आईपीएल में संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला करते हैं और 38 आईपीएल मैचों में 4 हाफ सेंचुरी की सहायता से सैमसन ने अब तक 749 रन बनाए हैं।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें